सत्र 2019-20 हेतु RTE के तहत ADMISSION लेने की प्रक्रिया यहाँ जाने
APPLY ONLINE FOR ADDMISSION AGAINST RTE QUOTA 2019-20 <===CLICK HERE)
ADMISSION FORM <====CLICK HERE(एड्मिसन फॉर्म के लिए क्लिक करे)
आवश्यक दिशा निर्देश एवं आपके प्रश्न की जवाब <====CLICK HERE TO DOWNLOAD
अपनी पात्रता जाने के लिए पात्रता की शर्ते पढ़े <===CLICK HERE(आर्डर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे)
RTE के तहत एड्मिसन हेतु लिंक::आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे
इस लिंक में जा कर आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है, कृपया RTE के नियम एवं आदेश को ध्यान से पढ़ ले |
आवश्यक सूचना
1. आवेदक
ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत पावती अपने पास सुरक्षित रखें |
2. ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदक द्वारा आरटीई
पोर्टल से पावती एवं सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड किया जाए एवं निर्धारित दिनांक
तक आवेदन पत्र में अंकित जानकारी के अनुसार मूल दस्तावेज फोटो सत्यापन प्रपत्र तथा
आवेदन प्राप्ति की ऑनलाइन पार्टी सहित अपने ग्राम के पास वाले गवर्नमेंट
हायर सेकेंडरी स्कूल जहां पर जनशिक्षा केंद्र है वहां पर सत्यापन हेतु
उपस्थित होना अनिवार्य है |
3. आवेदन करने के एक सप्ताह के अंदर सत्यापन केंद्र
में सत्यापन करना अनिवार्य है |
4. आवेदन में सुनिश्चित कर लें कि आधार समग्र
अनुसार ही बच्चे की नाम की स्पेलिंग सही दर्ज की गई हो |
5. ऑनलाइन आवेदन के पश्चात निर्धारित समय अवधि में
मूल दस्तावेजों सहित सत्यापन हेतु उपस्थित होना अनिवार्य है निर्धारित समय अवधि
में दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं होने पर आवेदक का आवेदन निरस्त माना जाएगा
|(3 प्रतियों में सभी दस्तावेजो का फोटोकॉपी सेट तथा 3 फोटो)
6. सत्यापन के समय प्रवेशार्थी का नाम, माता, पिता
का नाम, जन्म दिनांक, निवास के प्रमाण की जानकारी आरटीई कोटा(BPL,जाति प्रमाण-पत्र
आदि) का अंकित जानकारी एवं मूल दस्तावेजों से मिलान न होने की स्थिति में आवेदन
अमान्य हो जाएगा |
7. एक प्रवेशार्थी द्वारा एक ही आवेदन प्रस्तुत
किया जाएगा यदि 1 से अधिक आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा तो आवेदन निरस्त हो जाएगा
|
फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन आईडी स्क्रीन पर तथा अभिभावक के मोबाइल नंबर में मेसेज के द्वारा प्राप्त हो रहा है, उसके बाद ही एप्लीकेशन को प्रिंट किया जा सकता है| अभिभावकों को एप्लीकेशन भरने के बाद का पावती तथा सत्यापन प्रपत्र का प्रिंटआउट भी अवस्य ले | आवेदन की पावती तथा सत्यापन प्रपत्र को नजदीकी जनशिक्षा केंद्र / हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य से सत्यापित अवश्य कराये | इस बार आवंटन के पूर्व ही सत्यापन कराया जाना है | सत्यापन कर्ता अधिकारियो की सूची देखे निचे
सत्यापनकर्ता अधिकारियो की सूची डाउनलोड करे
महत्वपूर्ण लिंक्स:
ऑनलाइन फॉर्म लिंक
भरे हुए फॉर्म प्रिंट करे
एप्लीकेशन आईडी खोजे
ऑफ लाइन फॉर्म डाउनलोड करे
टाइमलाइन
अंतिम दिनांक 29/05/2019