SISE मध्य प्रदेश राज्य में छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से MPCST के तत्वावधान में विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा हर साल आयोजित करता है। इस साल SISE के द्वारा साइंस ओलंपियाड की परिक्षा में छात्रों के पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बना दिया गया है । यह एक बड़ा कदम है जिसमे सभी केन्द्र प्रभारियों का सहयोग वांछनीय है । केंद्र प्रभारीयो से यह अनरोध है की वे जूनियर एवम सीनियर साइंस ओलंपियाड में भाग लेने वाले छात्रों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल www.siseso.org के माध्यम से ही करें।छात्रों का सामान्य पंजीकरण दिनांक 14 नवंबर 2016 तक किया जायेगा । 15 नवंबर से 30 नवंबर 2016 तक 10 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण किया जायेगा ।
पात्रता: स्टेट लेवल जूनियर(कक्षा 7th and 8th) /सीनियर ओलिंपियाड(9th and 10th) ,समस्त शासकीय/अशासकीय मिडिल एवं हाई स्कूल के विद्यार्थि सम्मिलित होंगे |
निर्धारित कार्यक्रम
1) 15 nov 2016- विद्यार्थियो द्वारा सामान्य शुल्क सहित पंजीयन- (शुल्क 40/-) (SC/ST से कोई शुल्क नहीं लिया जावेगा)
2) 30 nov 2016- विद्यार्थियो द्वारा विलंभ शुल्क सहित पंजीयन- (शुल्क 50/-) (SC/ST से कोई शुल्क नहीं लिया जावेगा)
3) प्रथम चरण की परीक्षा – (10 DECEMBER तक रोल नंबर केंद्राध्यक्क्षो से प्राप्त होंगे)
जूनियर ओलिंपियाड – 18/12/2016 समय 10:00 am to 11:15 am
सीनियर ओलिंपियाड – 18/12/2016 समय 12:00 pm to 1:15 pm
4) प्रथम चरण की परीक्षा की घोषणा
5) द्वितीय चरण की परीक्षा –
जूनियर ओलिंपियाड – 26/02/2017 समय 10:00 am to 11:15 am
सीनियर ओलिंपियाड – 26/02/2017 समय 12:00 pm to 1:15 pm
6) द्वितीय चरण की परीक्षा की घोषणा
7) पुरूस्कार-
जूनियर ओलिंपियाड – 2501/- + बुक्स + सर्टिफिकेट
सीनियर ओलिंपियाड – 3501/- + बुक्स + सर्टिफिकेट
राज्य स्तरीय जूनियर साइंस एवं सीनियर साइंस ओलिंपियाड 2016-17 के प्रश्न पत्र में सम्मिलित प्रश्न पुस्तकीय न होकर जीवन में निहित विज्ञान पर आधारित होंगे, विग्यान के ज्ञान,अनुप्रयोग, एवं सिद्धांतो की समझ से सम्बंधित प्रश्न समवेसित हंगे | दोनों चरणों में (50 * बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे)