15 Dec 2014

SSSM छात्रवृत्ति सत्र 2014-15 को आसानी से समझने के लिए इस पोस्ट को पढ़े:

SSSM छात्रवृत्ति के कार्य को करने के चरण:
SSSM छात्रवृत्ति सत्र 2014-15 को आसानी से समझते है :

१) रिजल्ट फीडिंग  की कार्यवाही :
सबसे पहले सत्र 2013-14 में आपके विद्यालय की कक्षा में जो भी बच्चे मैप हुए थे, उनकी कक्षावार सूची को शिक्षा समग्र पोर्टल से निकलवाए..... इसके लिए ब्लाक लेवल में जो दस ID( 25574OP01........OP10) और पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करके निकला जा सकता है |

अशासकीय विद्यालय ये लिस्ट अपने RTE के लॉगइन पासवर्ड(जिसका प्रयोग फीस प्रतिपूर्ति के लिए किया जाता है) का प्रयोग करके भी निकाल सकते है | उसके लिए एजुकेशन पोर्टल में लॉग इन करके, मैं मेनू से शिक्षा वाले आइकॉन का प्रयोग करके इस लिस्ट को प्राप्त कर सकते है |

इसके बाद उस लिस्ट में मैन्युअली रिजल्ट भरकर , जहाँ से लिस्ट डाउनलोड की गई है के समीप वाली लिंक में क्लिक करके कक्षा वार बच्चो का मैन्युअली भरी हुए लिस्ट से रिजल्ट फीड करके उसे सत्र 2014-15 के लिए सेव करना है|

इस लिस्ट में आपको 6 आप्शन भरने/ सेलेक्ट कने को मिलेंगे जिनक अप्रयोग निन्म है:

ए) PASS/FAIL/NA: इन् तीन आप्शन में से एक ही सेलेक्ट हो सकता है, आप इन्हें ध्यान से भर सकते है, इसके लिए
PASS का आप्शन उस छात्र के लिए चुने जो की सत्र 2013-14 में पास हो चूका है एवं आगे के बॉक्स में उसके PERCENTAGE भी भरे |
FAIL का आप्शन उस छात्र के लिए चुनना है जो की सत्र 2013-14 में फ़ैल हो चूका हो, इसके लिए आपको कोई परसेंटेज नहीं भरने होंगे |
NA का आप्शन उन् छात्रो के लिए रखा गया है जो की आपके स्कूल के छात्र नहीं है,एवं गलती से सत्र 2013-14 में आपके यहाँ मैप हो गए थे उन्हें हटाने के लिए इस  आप्शन का प्रयोग करे, इस  आप्शन के प्रयोग वो छात्र आपके स्कूल की अगली कक्षा में नहीं जायेगा |

बी) बॉक्स का प्रयोग PERCENTAGE भरने के लिए करना है, जो की सिर्फ पास होने में ही भरा जा पायेगा |

सि) SAME/OTHER : इन् दो आप्शन में से एक ही सेलेक्ट हो सकता है, इन दो आप्शन के प्रयोग से ही आप ये निश्चित करेंगे की कौन आपकी शाला में सत्र 2014-15 का छात्र है या नहीं |
यदि वो अगले कक्षा में भी आपके ही स्कूल में अध्ययनरत है तो SAME का आप्शन चुने|
यदि वो अगले कक्षा में भी आपके ही स्कूल में अध्ययनरत है तो OTHER का आप्शन चुने|

२)मैपिंग की कार्यवाही :
इसके लिए दो प्रपत्र का प्रयोग किया जाना है ( FORMAT 1B, FORMAT 1C)

अ) फॉर्मेट 1B: इस फॉर्मेट में वह बच्चे संकलित होंगे जो की सत्र २०१३-14 में किसी अन्य शाला में दर्ज थे, ( या तो वह PASS हो कर आपकी शाला में आये है, अथवा गलती से किसी अन्य शाला में मैप हो गए थे) का संकलन होना है | नोट: इसकी कार्यवाही ऑपरेटर की LOGIN ID से हो पायेगा |

बी) फॉर्मेट 1C: इस फॉर्मेट में वह बच्चे संकलित होंगे जो की सत्र २०१३-14 में किसी अन्य शाला में दर्ज नहीं थे, ( या तो वह कक्षा 1 के छात्र  हो सकते है, अथवा वह छात्र जिनकी ID सत्र २०१३-१४ में नहीं मिलने के कारण मैप नहीं हो पाई हो)का संकलन होना है | नोट: इसकी कार्यवाही BRCC की LOGIN ID से हो पायेगा |

३) पात्रता पर्ची  की कार्यवाही:
इस कार्यवाही को ऊपर की दोनों कार्यवाही होने के बाद करे, इसके लिए सत्र २०१३-१४ की छात्रवार पात्रता पर्ची को प्रिंट करे तथा हर छात्र को उपलब्ध कराये ताकि वह उसे अपने अभिभावक से जांच कराकर उसमे हुई गलतिया (जैसे डेट ऑफ़ बर्थ, केटेगरी, क्लास, रिजल्ट, रोल नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर,अकाउंट नंबर, एड्रेस आदि ) का अवलोकन हो सके ताकि सत्र 2014-15 के लिए उन्हें सुधारा जा सके |

नोट: क्लास एवं अकाउंट नंबर का सुधार ऑपरेटर ID से हो सकता है, बाकी किसी भी सुधार के लिए संकुल स्तर में सुधार हो सकेगा तो कृपया अपने संकुल से संपर्क करे |

४) रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही:

इस कार्यवाही को ऊपर की तीनो कार्यवाही के बाद करे|
इस कार्यवाही के लिए ऑपरेटर की LOGIN ID का प्रयोग किया जा सकता है, जिसमे दो तरह के फोरमो की रजिस्ट्रेशन का कार्य होगा :(RENEW एवं FRESH)

अ) RENEW: इस फॉर्म में उन सभी छात्रो को RENEW करने की प्रक्रिया की जाएगी जो की पिछले वर्ष भर चुके है | इस फॉर्म की मदद से आप उसके अकाउंट नंबर में सुधर कर पाएंगे अन्य कोई भी जानकारी का सुधर नहीं हो पायेगा) अन्य सुधर की लिए पात्रता पर्ची वाली कार्यवाही करने होगी |

बी) FRESH: इस फॉर्म को उन छात्रो के लिए भरा जायेगा जो की पहले बार मैप हुए है(या तो वह कक्षा 1 के छात्र  हो सकते है, अथवा वह छात्र जिनकी ID सत्र २०१३-१४ में नहीं मिलने के कारण रजिस्टर नहीं हो पाई हो)

५) सेंक्सन की कार्यवाही:

APPROVE की कार्यवाही इस वर्ष नहीं रखी गई है | इसलिए इस वर्ष ऑपरेटर के द्वारा जेसे ही रेगिस्त्रेड एप्लीकेशन लॉक की जाएगी, वो एप्लीकेशन का प्रपोजल सीधे सम्बंधित स्कूल के DDO के पास पंहुच जायेगा जिसके बाद पिछले सत्र की ही तरह SANCTION की कार्यवाही की जाएगी |

नोट; बिल एवं ट्रेज़री का कार्य संकुल  एवं संबधित DDO के LOGIN ID से किया जा सकता है|


FOR SINGRAULI DISTRICT:

LIST OF NODAL OFFICER FOR NAGAR NIGAM........ PLEASE CONTACT THEM FOR GETTING SSSM IDS

CLICK BELOW LINK: